अपराध के खबरें

नवादा के पकरीबरावां दो कारों की आमने-सामने की टक्कर, मौके पर पहुंची पुलिस

श्रृष्टि रानी/ आलोक वर्मा 

पकरीबरावां(नवादा): वारिसलीगंज पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत धेवधा कॉलज मोड़ के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। घटना शुक्रवार की संध्या का है, जहां एक बोलेरो की टक्कर मराजो कार से हो गई। बताया जाता है कि बिना नम्बर की बोलेरो पकरीबरावां से वारिसलीगंज की तरफ जा रही थी। इसी बीच वारिसलीगंज की तरफ से सवारी लेकर आ रही मराजो कार JH12 K2560 से आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूसलाधार बारिश के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा और टक्कर हो गई। कुछ लोगों ने ड्राइवर के नशे में होने की बात कही। इधर, दुर्घटना की सूचना पर पकरीबरावां पुलिस ने मौके पर पहुंच मामलें की जांच की। इस बीच पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर करवाई शुरू कर दिया। चालक कर को छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। जिससे पकरीबरावां वारिसलीगंज पथ पर आवागमन बाधित हो गया। चालक वाहन को छोड़कर भग जाने से पुलिस को वाहन को रोड से हटाने के लिए काफी मकशत करनी पड़ी। ग्रामीण एवं पुलिस की सहयोग से वाहन को रोड से किनारे कर आवागमन बहाल किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live