अपराध के खबरें

नवादा के रजौली अनुमण्डल में नहीं मिले कोरोना संक्रमित मरीज : एसडीओ


दिनेश कुमार पिंकू/आलोक वर्मा 

रजौली (नवादा): रजौली अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत सातो प्रखण्डों में शनिवार को कुल 1495 लोगों की जांच में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए।एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सभी प्रखण्डों में कुल मिलाकर 1495 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से किया गया।जिसमें नरहट प्रखण्ड में 195,मेसकौर प्रखण्ड में 153,सिरदला प्रखण्ड में 241,रजौली प्रखण्ड में 153,अकबरपुर प्रखण्ड में 358,रोह प्रखण्ड में 145 एवं गोविंदपुर प्रखण्ड में 280 लोगों की जांच में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए।वहीं 467 युवाओं एवं प्रौढ़ लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।बिना मास्क के घूमने वाले 18 लोगों पर 50 रुपये के दर से कुल 900 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों से कुल 23000 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।एसडीओ ने लोगों से अपील किया कि स्वास्थ्य सम्बन्धी असुविधाओं पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जरूर जांच करवाएं।साथ ही स्वस्थ्यकर्मियों की मोबाइल टीम द्वारा पंचायतवार जाकर ग्रामीणों की जांच एवं वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।जिसका लाभ ग्रामीण जरूर उठाएं एवं स्वस्थ्य रहें।सभी के साथ से ही कोरोना से जारी जंग पर हमलोग विजयी होंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live