अपराध के खबरें

नवादा : नहीं रहे मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बिहार- झारखंड अनिल कुमार, डाक विभाग में शोक की लहर


मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बिहार- झारखंड की निधन डाक विभाग की अपूरणीय क्षति : अनिल कुमार

आलोक वर्मा
नवादा : अनिल कुमार मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बिहार- झारखंड अनिल कुमार की निधन डाक विभाग की अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई भविष्य में नहीं की जा सकती है। उक्त बातें अनिल कुमार (2) पोस्ट मास्टर जनरल पूर्वी क्षेत्र बिहार ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बिहार- झारखंड के निधन से बिहार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे मानवता की मिसाल थे और डाकघर के माध्यम से मानवहित में जन कल्याण के लिए जो भी कार्य दिया गया, उन्होंने अपने लक्ष्य को हमेशा पूरा किया । डाकघर का हर एक कर्मचारी आज अपने गार्जियन को खोकर भावविभोर है l नवादा मंडल में जैसे ही यह खबर पहुंची गम की एक लहर पूरे नवादा मंडल में फैल गई। सभी कर्मचारियों में डर की भावना भी आ गई । नवादा के समस्त डाकघरों में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार (वन)को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई है। शिव शंकर मंडल ने भी डाक अधीक्षक कार्यालय में पोस्ट मास्टर जनरल को श्रद्धांजलि दी। नवादा फेडरेशन यूनियन के सचिव राजेश कुमार ने भी उनको अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पण की । नेशनल यूनियन के सचिव जितेंद्र कुमार ,शंकर कुमार ,संजय कुमार निराला एवं सत्येंद्र कुमार ने भी मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल के प्रति अपना विचार प्रकट किया और कहा कि हमलोग के दुख और सुख में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हमेशा साथ खड़ा रहते थे। फेडरेशन यूनियन के सर्किल सचिव ने रंजन कुमार ने कहा कि उनकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता है। ओरहनपुर डाकघर के डाकपाल राजेश्वर कुमार और झटके पोस्ट मास्टर मनोज कुमार सिन्हा, नवादा प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर ने भी श्रद्धांजलि दी। सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ,डाक निरीक्षक राम आशीष कुमार, मनोरंजन कुमार एवं समस्त डाकघर के कर्मचारी अपने - अपने डाकघर में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live