अपराध के खबरें

नवादा : नशे में धुत्त ग्रामीण पुलिस को थानाध्यक्ष ने किया गिरफ्तार

 आलोक वर्मा 

सिरदला(नवादा):  अपने ही गांव में नशे में धूत्त होकर हंगामा कर रहे सिरदला थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण पुलिस को शुक्रवार की सुबह शराब के नशे में उसके घर से गिरफ्तार किया गया । बताया जाता है कि गिरफ्तार चौकीदार अलख निरंजन पासवान कारिगिधि का निवासी है। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारी को दी थी। वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने शराबी चौकीदार को उसके घर से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब पीकर अपने पड़ोसी के साथ गाली-गलौज करने के मामले में चौकीदार अलख निरंजन पासवान को गिरफ्तार कर शराब पीने की जांच की गई है जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई है । इधर चौकीदार अलख निरंजन पासवान ने बताया कि हमें गांव के ही कुछ लोगों ने राजनीति के तहत जेल भेजने की योजना बनाया था । मैं निर्दोष हूं। पुलिस मामले की जांच के जुट गई है।


 पीएचसी में 195 लोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका , जांच में 04 मिले संक्रमित 


नरहट(नवादा):नरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवादा जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार रोज की तरह आज भी किया गया कोविड-19 जांच और लगाया गया कोरोना टीका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट के द्वारा कुल तीन टीम बनाकर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है तीनों टीम को मिलाकर आज 5:00 बजे तक कुल 195 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया, जिसमें 48 लोगों ने फर्स्ट डोज तथा 147 लोगों ने सेकंड डोज लिया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट के स्वास्थ्य प्रबंधक सांता स्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कुल 173 लोगों का कोविड-19 जांच किया जा चुका है जिसमें 04 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अभी टीका लगाना तथा कोविड-19 जांच दोनों कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live