दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए सरकार और समाज कितने ही प्रयास कर ले. लेकिन बीते कई साल से चली आ रही इस कुरीति को रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, जिसकी वजह से महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र वीरपुर गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज में टीवी नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाना में पहुंचकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि उनकी शादी इलाके के ही एक गांव में दो साल पहले को हुई थी। आरोप है कि शादी के 10 दिन बाद पति टीवी की मांग करने लगा। घरवालों ने जब असमर्थता जाहिर की तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।