अपराध के खबरें

विधायक नीतू सिंह ने अपनी सैलरी से अस्पतालों में उपलब्ध करा बेड और ऑक्सीजन


आलोक वर्मा
नवादा : हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीतू सिंह ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए अपने सैलरी से विभिन्न अस्पतालों में 50 बेड एवं 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया. सोमवार को हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची विधायक ने कहा हम अपने विधानसभा वासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं . इस कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित मरीजों के लिए मैं अपने विधायक सैलरी से पूरे विधानसभा में 50 बेड और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यवस्था करवाई हूं , जो हिसुआ , नरहट और अकबरपुर अस्पताल को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा आज हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी के सामने 10 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 बेड उपलब्ध कराया. हिसुआ विधानसभा में जो भी करोना का पेशेंट होगा उसको हम लोग हर तरह से मदद करके इलाज करवा कर करोना का जंग जिताएंगे. मैं हिसुआ विधानसभा के लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह कर रही हूं इस क्षेत्र से मैं विधायक हूं . आपके सेवा में हमेशा लगी हूं और आगे भी लगी रहूंगी . आप लोग अपना जांच करवाइए और करोना का वैक्सीन लीजिए. घर में सुरक्षित रहिए, घर में रहिए तभी आप जीतेगा और कोरोना हारेगा. अभी विधायक फंड नहीं है ,पता नहीं करोना काल में फंड रिलीज होगा कि नहीं होगा, इसकी भी जानकारी नहीं है। विधायक बनने के बाद जो मुझे सैलरी मिला ,उस सैलरी  से मैं 50  ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 बेड मुहैया करवाया है और आगे भी करवाएंगे. सैलरी पर पहला अधिकार जनता का होता है, जनता के बदौलत ही हम विधायक बने और मुझे सैलरी मिल रहा है. इसलिए मैं जनता के लिए अपना सैलरी जनता की सेवा में लगा रही हूं और आगे भी लगाऊंगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live