संवाद
आजीवन यवनों मुगल आक्रांता से आपनी मिट्टी की रक्षा करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू ने कहा कि महाराणा प्रताप आजादी के प्रतीक है।उन्होंने मुगल आक्रांता के समक्ष कभी घुटने नहीं टेके।जंगल में रहकर भी, घास की रोटी खाकर भी मेवाड़ की आजादी को बरकरार रखा।रीतेश कुमार गुड्डू ने कहा कि महाराणा प्रताप सबको साथ लेकर चले, आचार्य राघवेन्द्र, पुंजा भील, चक्रपाणि मिश्र, हकीम खां सुरी,राजा राम सिंह,भीम सिंह,जैसे इतिहास के महान योद्धा के साथ मिलकर राजपूताना को अकबर के खिलाफ एक कर हमेशा जीवन के अंतिम दिनों तक मुगलों को चुनौती देते रहे। भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह राजू ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के आन बान और शान है।महाराणा प्रताप के जीवन से आज भी स्वतंत्रता की हमे प्रेरणा मिलती है।महाराणा प्रताप के कारण ही मुगल सम्पूर्ण भारत पर कभी आधिपत्य स्थापित नहीं कर पाया।इस अवसर पर वर्रचुवल माध्यम से बबलू सिंह,सुधीर कुमार द्विवेदी,दिनेश प्रसाद,राजेश कुमार झा ने भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें याद किया।