चेतन आनंद ने बताया मम्मी के दिए पॉकेट खर्च से अपना गुजारा भत्ता फिलहाल करूंगा
प्रिंस कुमार
शिवहर----शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपने एमएलए से मिलने वाली सैलरी से इन कोरोना काल में शिवहर के आम जनता जनार्दन के लिए अप्रैल एवं मई माह का सैलरी से दवा, सैनिटाइजर, मास्क सहित अन्य जरूरी सामान देने का ऐलान किया है।
विधायक चेतन आनंद ने दूरभाष पर पत्रकार बंधु को बताया है कि फिलहाल अपना पॉकेट खर्च मम्मी के दिए गए पैसे से कर लूंगा।
विधायक ने कोरोना महामारी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इस समय लोगों को सतर्क रहने की जरूरी है। सामाजिक दूरी के तहत जीवन यापन करना मजबूरी नहीं बहुत जरूरी भी है, घर से निकलते वक्त मास्क पहने, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, तथा समय-समय पर हाथ को धोते रहें।
विधायक चेतन आनंद ने शिवहर जिले वासियों से अपील किया है कि कोरोना का जांच कराएं, कोरोना का टीका लें, तथा सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें।
विधायक श्री आनंद ने बताया है कि जिला पदाधिकारी सज्जन राज्सेखर का व्हाट्सएप आया है कि जेल में 400 कैदियों को टीका लगा दिया गया है। जिले में बड़ी तेजी से टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है ताकि लोग अधिक से अधिक टीका में भाग ले।
इस बाबत उन्होंने कई प्रकार के दवा जो मौजूदा हालात में जरूरी होता है उसको खरीदारी भी कर ली है।