पताही थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा लगाये गए लॉकडाउन के दौरान नियम के खिलाफ खोले गए आठ दुकान को बीडीओ रितु रंजन , सीओ चन्द्र कुमार एवं थाना अध्यक्ष चन्दिरका प्रसाद द्वारा पकड़ा गया ,उक्त आठ दुकान को आपदा अधिनियम के तहत तीनों पदाधिकारियों के उपस्थिति में शील कर दिया गया , शील किये गये दुकानों में पताही में पांच दुकानो में कुणाल फैन्सी श्रृंगार स्टोर के दुकानदार कुणाल कुमार , नवीन कुमार के रेडीमेट दुकान ,प्रवीण कुमार का मोबाइल रिपेयरिंग दुकान , राकेश पटवा का सोनी बूट हाउस , सुनील कुमार का कास्मेटिक दुकान वही बखरी बाजार पर मुकेश कुमार के मुकेश वस्त्रालय , वही पंडाल चौक के शिवशंकर चौरसिया का कपड़ा दुकान एवं जयप्रकास साह के अनमोल मोबाइल को शील किया गया है , सीओ चन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नियम के विरुद्ध मंगलवार को खोला गया था , जिसको लेकर आपदा के अधिनियम के तहत उक्त आठ दुकानों पर करवाई करते हुए शील किया गया है ।