- घर घर घूमकर टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी
प्रिंस कुमार
मोतिहारी, 27 मई।
लोगों को कोविड 19 महामारी से बचाने के लिए पूर्वी चम्पारण के चकिया प्रखंड के वार्ड नम्बर 3 के रामकरण पकड़ी पंचायत मधुरापुर में आज गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया । टीकाकरण के कार्यों में यूनिसेफ के साथ केयर इंडिया टीम ने सहयोग किया। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को भी कोविड का टीका दिया गया है ।
महादलित व बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में घर घर घूमकर लोगों के बीच जाकर जागरूक किया जा रहा-
केयर के ब्लॉक मैनेजर कुन्दन कुमार रौशन ने बताया टीका की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के साथ कोविड19 का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य केन्दों के साथ साथ प्रखण्ड के महादलित व बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में घर घर घूमकर लोगों के बीच जाकर जागरूक किया जा रहा है । उनके मन के भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है । उसके बाद आधार कार्ड देखकर फिर लाभार्थी को एएनएम द्वारा टीका दिया जा रहा है । टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ टीकाकरण हो रहा है । वहीं टीकाकरण में आए सभी लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, समय-समय पर हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से साफ करते रहने के साथ बेवजह घरों से न निकलने की बातें बताई जाती हैं।
कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक :
पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया टीकाकरण के द्वारा देश में लाखों लोग सुरक्षित हो रहे हैं। कोविड से बचने के लिए देश मे चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है । पूर्व में टीके की अनुपलब्धता के कारण 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण बन्द था परंतु पुनः जिले में टीके की उपलब्धता के साथ 18 वर्ष से ऊपर एवम 45 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है । टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक अनुसंधान में अब यह बात सामने आ रही है कि जिन लोगों ने कोविड- 19 का दोनों डोज लिया है और अगर वो कहीं से भी कोरोना से संक्रमित हो भी जाते हैं तो स्वस्थ होने में उन्हें अधिक समय नहीं लगता है। इसलिए उन्होंने सभी लोगों से टीके लगवाने की अपील करते हुए कहा कि बाढ़ आने के पूर्व सभी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मी निश्चित रूप से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के साथ दलित, महादलित , व दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें ।
अभी तक लगभग 14 लाख लोगों की कोरोना की जाँच-
उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए हर प्रकार की दवाएं , ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत जिला अस्पताल से सम्पर्क करने को कहा गया है । लगातार कोविड की जाँच की जा रही है । अभी तक लगभग 14 लाख लोगों की कोरोना की जाँच की जा चुकी है । कोरोना के मामलों में भी काफी कमी आई है । लोगों को फ़िर भी सावधान रहना चाहिए । सदर अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन सेंटर पर कंट्रोल रूम भी खोले गए हैं जिसमें लगातार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा और जगह जगह माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए-
सिविल सर्जन ने बताया जगह -जगह मोबाइल वैन द्वारा जाँच एवं टीकाकरण के साथ मास्क पहनने व कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है। कोरोना के मरीज मिलने पर जांच करने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। वहीं गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है । आपातकालीन स्थिति में मरीजों को पटना रेफर भी किया जा रहा है । आरटीपीसीआर जांच एवं एंटीजन टेस्ट बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है । जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है ।
18 वर्ष से ऊपर का हो रहा है टीकाकरण :
प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया चकिया प्रखंड में 18 वर्ष से ऊपर एवम 45 साल से ऊपर के लोगों का कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सैंकड़ों लोगों की कोविड जाँच भी की जा चुकी है । उन्होंने कोविड से बचाव के लिए लोगों को किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने को कहा है ।
अफवाहों पर न दें ध्यान :
आशा फैसिलेटर प्रतिभा वर्मा ने कहा ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए । कोविड से बचाव के लिए इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं ।
केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर कुन्दन कुमार रौशन ने बताया इस कार्य में केयर इंडिया टीम द्वारा लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी सत्र स्थल पर आवश्यक सहयोग किया जा रहा है । स्वास्थ्य केंद्र पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक ने बताया कोविड टीकाकरण में लगातार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं । सभी मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सेवा दे रहे हैं । मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकांत श्रीवास्तव, केयर के ब्लॉक हेल्थ प्रबंधक कुन्दन कुमार रौशन ,ए एन एम रूप लक्ष्मी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, विभा कुमारी, आशा कुमारी केयर ब्लॉक मैनेजर भारतेंदु प्रसाद मौजूद रहे ।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।