अपराध के खबरें

नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में नहीं थम रही वाहनों की चोरी की घटना


क्षेत्र में फिर से सक्रिय हुए वाहन चोर गिरोह

आलोक वर्मा 
रजौली(नवादा): रजौली थाना क्षेत्र में वाहनों की चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत एक सप्ताह में ट्रैक्टर एवं बाइक समेत कई वाहनों की चोरी हो चुकी है।बिती रात चोरों ने आदर्श गांव छपरा से बाइक उड़ा ले गए।

मथुरासिनी महाविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वे रजौली पश्चिमी पंचायत अंतर्गत छपरा गांव में अपने घर के समीप रात्रि में अपनी हरे रंग की पैशन प्रो संख्या बीआर 02 के0495 लगाकर सोने चले गए।शनिवार को सुबह जागने पर बाइक को घर के बाहर नहीं पाया।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया।ततपश्चात अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी किये जाने की संंभावना को लेकर थाने में आवेदन देकर बाइक को पुनः वापस पाने की गुहार लगाई।बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले टकुआटांड़ पंचायत के घसियाडीह से रात्रि में ही दिलीप कुमार की नई सोनालिका ट्रैक्टर की भी चोरी हो गई थी।जिसका अब तक पता नहीं चल सका है।पिछले महीने थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी द्वारा बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया था।जिसमें दर्जनों चोरी की गई बाइकों को जप्त किया गया था।साथ ही गिरोह में शामिल रहे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।एकबार फिर से वाहन चोर गिरोह थाना क्षेत्र में सक्रिय हो गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस नियमित रूप से थाना क्षेत्र में गश्ती कर रही है।शक के घेरे में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।जल्द ही पुलिस फिर से वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live