प्रिंस कुमार
शिवहर--जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने बेलवा में बागमती नदी का निरीक्षण करते हुए अभियंताओं को किया क्लियर।
किसी भी सूरत में तटबंध की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं, जहां जहां रैन कट हुआ साथ ही जहाँ भी कटाव हो रहा है उसे युद्धस्तर पर करें ठीक।
डीएम ने नियत समय पर डैम निर्माण काम पूरा करने का भी दिया निर्देश, चक्रवाती तूफान के बाद बागमती नदी के जलस्तर में हुई थी वृद्धि।
मौके पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता शंभू शरण, जिला परिवहन पदाधिकारी सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी इश्तियाक अली, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन, अंचल अधिकारी पुष्प लता कुमारी, थाना प्रभारी राज कौशल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद।