अपराध के खबरें

नवादा : पिकअप भान व मारुति कार में सीधी टक्कर ,बाल- बाल बचे चालक

आलोक वर्मा 

अकबरपुर(नवादा): सोमवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या 31पर फतेहपुर स्थित तारा होटल के नजदीक एक कार और पिकअप भान के बीच  सीधी टक्कर हो गई। जिसमें कार  सवार लोग बाल-बाल बच गए।ज्ञात हो कि मारुती कार संख्या  बीआर 27 एम/3121 नवादा से रजौली की ओर जा रही थी ।वहीं पिकअप भान रजौली की ओर से नवादा रही थी । तभी एक दूसरे ने नियंत्रण खोया और सीधी टक्कर हो गयी । इस दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई एवं उसमें बैठे लोग जख्मी हो गए। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि कार सवार रजौली अपने घर जा रहे थे तथा पिकअप भान नवादा जा रहा था। पिकअप भान 27 जी/7304 मारुती को बचाने मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। भान पलटने से उसे चला रहे चालक को हल्की चोट आई है। भान में दबे ड्राईवर को पिकअप के दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। पुलिस इस संबंध में कानूनी प्रक्रिया में जुटी है वहीं पुलिस दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live