अपराध के खबरें

डीपीआरओ ने हरी झंडी दिखाकर जल जीवन हरियाली जागरूकता रथ को रवाना



अमरेंद्र कुमार
नवादा : जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार समाहरणालय परिसर से जल जीवन हरियाली जागरूकता रथ को डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के द्वारा हरि झंडी दिखलाकर रवाना किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के परिपेक्ष्य में लागू वर्तमान लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों एवं प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित जिला स्तर पर उपलब्ध मॉडल के माध्यम से देय लाभ की जानकारी देने हेतु सभी प्रखंडों में विभिन्न तिथियों में जागरूकता रथ के माध्यम से क्वारंटीन सेंटर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा की गयी है। प्रतिनियुक्त कर्मी सभी क्वारंटीन सेंटर पर आम नागरिकों एवं प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित जिला स्तर पर उपलब्ध मॉडल के माध्यम से देय लाभ की जानकारी देंगे। उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वाहन के प्रखंड में आगमन के उपरांत प्रचार-प्रसार हेतु रूट के बारे में निदेशित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live