अपराध के खबरें

डाकघर के बढ़ते कदम : अनिल कुमार चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहाररोह में उप डाकघर खोलने की मिली मंजूरी : अनिल कुमार चीफ पोस्ट मास्टर जनरल

आलोक वर्मा

रोह(नवादा): रोह के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है ,अब लोगों को डाकघर की समस्त सुविधा रूह में मिलेगी कई वर्षों से रोह के लोगों के द्वारा यह मांग की जा रही थी कि यहां एक डाकघर की आवश्यकता है लेकिन यह हो नहीं पाया था विगत कुछ दिनों पहले चीफ पोस्टमास्टर जनरल के नवादा आगमन पर रोह का दौरा किया गया था उसी दौरान विधायक कामरान ने भी इसकी मांग रखी थी और चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने रूप बाजार का दौरा किया उन्होंने भी यह पाया कि लोगों को यह वित्तीय एवं डाक सुविधा अवश्य मिलनी चाहिए क्योंकि वहां की जनसंख्या काफी बढ़ चुकी है डाकघर से जुड़ी सभी तरह की योजनाओं का लाभ अव रोह वासियों को मिलेगा इस पर कार्य शुरू भी कर दिया गया है जैसा कि डाक निर्देशक श्री पवन कुमार ने बताया इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल को और उनके टीम के सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज मनोरंजन कुमार एवं राम आशीष कुमार को संयुक्त रूप से लगाया गया है उम्मीद है कि यह डाकघर 1 महीने के अंदर कार्यान्वित हो जाएगा । डाकघर का इतिहास भी जानना जरूरी है की डाकघर लंबे समय से लोगों की सेवा में जुड़ा है   भारत का प्रथम डाक घर 1766 में लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित की गई थी। लेकिन 1774 में वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया था। कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर खुशी जताई है खास करके विधायक मोहम्मद कामरान ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार को ढेर सारी बधाई और अपनी शुभकामना भेंट की है नवादा डाकघर की शाखाएं लगातार बढ़ रही है जिससे नवादा के लोगों में काफी खुशी भी है और जगह जगह पर डाकघर वित्तीय सहायता एवं पूरी तरह से बैंकिंग सहायता और डाक सहायता लोगों को दे रहा है नवादा मंडल में अभी 338 डाकघर क्रियान्वित डाकघर है जो कि लोगों को हर तरह की सुविधा प्रदान कर रहे हैं जितेंद्र कुमार मार्केटिंग हेड ने बताया कि रूप डाकघर का पिन कोड जल्द ही लोगों को मिल जाएगा इस कड़ी में सार्थक प्रयास नवादा मंडल के द्वारा लगातार किया जा रहा है कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी चीफ पोस्टमास्टर श्री अनिल कुमार को बधाई संदेश दिया है l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live