आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा): बिहार सरकार ने कोरोना चेन को तोड़ने के लिए 5 मई से 15 मई तक पूरे राज्य में लाॅकडाउन लगाया है। इसका सख्ती से पालन कराने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है। लाॅकडाउन में किन्हें छूट मिलेगा, सारा गाईड लाईन जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। नगर परिषद क्षेत्र हिसुआ में लाॅकडाउन गाईड लाईन की धज्जियां उङाने के आरोप में हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बुधवार को करीब 50 की संख्या में मोटर साईकिल एवं फोर व्हीलर चालक को पकङकर उसके मोटर साईकिल को थाना मे लगा दिया। उसके बाद उन्होंने कड़ी रुख अपनाते हुए पहले तो गाईड लाईन के हवाला देकर डांट-दफट किए , उसके बाद सभी अपनी- अपनी मजबूरियां सुनाने लगा । उन्होंने अंतिम वार्निंग देते हुए उन्होंने सभी को थाना गेट के समीप शपथ दिलाया कि लाॅकडाउन गाईड लाईन का पालन करेंगे, बेवजह घर से बाहर नही निकलेगे। शपथ दिलाने के बाद थानाध्यक्ष ने सभी को चेतावनी देकर छोङ दिया। थानाध्यक्ष के द्वारा इस तरह के पहल से हिसुआ के लोगों ने खुशी जाहिर किया । साथ हीं कहा लॉक डाउन का पालन करना हम सबकी जिम्मेवारी है ।