आलोक वर्मा
कौआकोल(नवादा): कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बुधवार से 15 मई तक राज्य भर में लगाए गए लॉकडाउन का कौआकोल प्रखण्ड में व्यापक असर देखने को मिला। प्रखण्ड मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों की भी दुकानें पूर्णतः बंद रही। लॉक डाउन को लेकर सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखा। कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने स्वंय सड़कों पर उतरकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले को कड़ी फटकार लगाई। एवं इस दरम्यान कई लोगों से दण्ड स्वरूप उठक बैठक भी करवाई। इसके पूर्व बीडीओ संजीव कुमार झा ने बुधवार की सुबह बाजार में घूम कर माइक से प्रचार कर लॉक डाउन को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालन करने की अपील लोगों से की। इस दरम्यान दुकानदारों को भी उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 7 बजे सुबह से 11 बजे दोपहर तक के अंदर आवश्यक दुकानें खोलने व बन्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिना आदेश की दुकानें खुली पाई गईं तो उनकी दुकानें सील कर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। जरूरी कार्यवश यदि बाहर निकलें भी तो शारीरिक दूरी का पालन करें तथा मास्क लगाकर ही रहें। उन्होंने दवा,फल,दूध,सब्जी,राशन दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि वे नियम का उल्लंघन जैसे बिना मास्क,शारीरिक दूरी का उल्लंघन, दुकान पर सैनेटाइजर नहीं रखने पर दुकान को बंद कराते हुए उक्त दुकानदार मालिक पर कोविड 19 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।