बेमौसम बारिश व ओले से किसान माथा पकड़ कर रोने को मजबूर
आलोक वर्मा
रजौली(नवादा): प्रखण्ड क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण किसानों के फसल, एन एच 31 सड़क के किनारे बड़े बड़े पेड़ जड़ समेत तो कहीं मोटी टहनी गिरे,इतना ही नहीं घर दुकान भी छतिग्रस्त हुई है।
किसान रंजीत सिंह ने बताया कि खेत में मकई व सब्जी लगी हुई थी।जोकी बेमौसम तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बर्फबारी वाली बारिश ने लील लिया।उन्होंने बताया कि काफी खर्च कर फसलों को तैयार करने की कोशिश किया था।जब तक फसल तैयार हो पाती बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हो गया।आंधी-पानी के कारण पौधे कबड़ कर अपने खेत से दूसरे के खेतों में चले गए। इधर आंधी-पानी ने बिजली विभाग को भी काफी नुकसान किया है।जोगियामारण पंचायत के बलिया गांव में इस तूफान ने किसानों का एकमात्र सहारा बिजली की ट्रांसफॉर्मर सहीत पॉल को भी उखाड़ दिया है।गांव के भोला साव ने बताया कि किसानों का आस इसी ट्रांसफॉर्मर से थी। जोकी आंधी-पानी की भेंट चढ़ गया।सिर्फ इतना हीं पूरे क्षेत्र में बिजली की तारों पर पेड़ व उसके टहनियों के गिरने से काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कोरोना काल में वैसे हीं हमलोग डरकर जी रहे थे।उपर बेमौसम आंधी-पानी ने भी भूखे मरने की नौबत ला दी है।इधर, टकुआटांड़ पंचायत के पुरानी बस स्टैण्ड स्थित मिठाई दुकान तेज रफ्तार से चली हवा एवं बूंदाबांदी होने से छत का दीवार गिरने से होटल संचालक को हजारों का नुकसान हुआ।होटल संचालक संजीत कुमार ने बताया कि बगल के मकान का छत पर खड़ी पांच इंच की लंबी दीवार तेज आंधी-तूफान के कारण दुकान के करकट नुमा छत पर गिर गया।जिससे सभी करकट तो टूटा ही साथ मे काउंटर समेत अन्य लगभग 20 से 25 हजार की सम्पत्ति बर्बाद हो गया।वहीं दुकान मालिक योगेंद्र चौधरी ने गिरे दीवार के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर दीवार मजबूती से लींटर कर बंधवाया होता तो आज थोड़ी से आंधी-पानी में दीवार गिरकर दुकान की छत समेत अन्य सामानों की क्षति न होती।दुकान मालिक ने बताया कि क्षति के एवज में मकान मालिक के द्वारा मुआवजे की राशि नहीं दी गई तो आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।बतातें चले कि बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार रविवार को बंदी थी।अगर दुकान खुला होता तो मालिक समेत अन्य होटलकर्मियों के जान का खतरा की आशंका होती। हरदिया स्थित एनएच 31 सड़क के किनारे होटल के समीप महुआ का पेड़ गिर गया।इस दौरान बगल में रहे गैस टैंकर एवं उसके चालक चालक बाल-बाल बच गए होटल संचालक ने बताया कि इस तरह का विमोचन आंधी तूफान के कारण हमारे वह हमारे मालिक के घर के समीप कभी पेड़ गिर गया है जिससे जानमाल की क्षति होते होते बच गई। मौसम आंधी तूफान एवं बर्फबारी से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ है।जिससे किसान मायूस हैं।इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ प्रसाद झा ने बताया कि इस द मोशन तेज आंधी तूफान ने बिजली विभाग पर भी कहर बरपा हुआ है।दर्जनों जगहों पर तारे टूटी है एवं बिजली पॉल समेत ट्रांसफार्मर भी गिर गया है।जिसको लेकर जल्द ही मरम्मति का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सकता है बिजली सुचारू रूप से चालू करा दिया जायेगा।