अपराध के खबरें

नेचुरल तरीके से बढ़ाएं इम्युनिटी, संक्रमण से बचाव की शक्ति शरीर में ही है

- डायटीशियन चित्रा मिश्रा के अनुसार कोरोना काल में मजबूत इम्युनिटी बनाकर रखना जरूरी 

शिवहर, 13 मई।

प्रिंस कुमार 

लोगों के सामने कोरोना वायरस से लड़ने के साथ लॉकडाउन में मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता (स्ट्रॉन्ग इम्युनिटी) बनाकर रखना जरूरी है। स्वस्थ शरीर के लिए मजबूत इम्युन सिस्टम का मुख्य स्रोत (सोर्स) संतुलित भोजन और भरपूर नींद है। भागती-दौड़ती जीवनशैली के बीच संतुलित भोजन और भरपूर नींद बहुत मुश्किल हो गया है। बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता (अवेयरनेस) बढ़ रही है कि मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) से वो स्वास्थ्य रह सकते हैं। ऐसे में आप भी खान-पान और दिनचर्या में बदलाव करके अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकते हैं। शहर की डायटीशियन व सदर अस्पताल, शिवहर में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र की एफडी चित्रा मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में संतुलित आहार अपनाकर कोरोना संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं। संक्रमण से बचने में आहार के पोषक तत्व हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं। चित्रा की मानें तो संक्रमण से बचाव की शक्ति शरीर के अंदर ही है।

नेचुरल तरीके से शरीर की इम्युनिटी बढ़ाएं

सप्लिमेंट्स का सेवन करने की जगह प्राकृतिक (नेचुरल) तरीके से अपने शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बना सकते हैं। इसके लिए रोजाना च्यवनप्राश खाएं। दिन में एक या दो बार हल्दी वाला गर्म दूध पीएं। साथ ही तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, अदरक और मुनक्का से बनी हर्बल चाय या काढ़ा भी एक से दो बार पीएं । सुबह में एक कप गर्म पानी में नींबू और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर खाली पेट पीएं । 
ठंडा पानी या ठंडी चीजें खाने से परहेज करें। ऐसी कोई चीज न खाएं जिससे आपका गला खराब या सर्दी-जुकाम हो। 

घर के भोजन में मसालों को जरूर डालें
चित्रा मिश्रा ने बताया जहां तक संभव हो घर पर अपने हाथों से बना ताजा खाना ही खाएं। बाहर से खाना ऑर्डर करने से बचें। साथ ही अपने घर के भोजन में भी हल्दी, जीरा, लहसुन, अदरक और धनिया जैसे मसालों को जरूर डालें। ये चीजें नेचुरल तरीके से शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाती हैं। डाइटीशियन चित्रा मिश्रा बताती हैं कि अपने आहार को सही करके ही इस कोरोना माहामारी से बचा जा सकता है। अगर आप कोरोना की चपेट में आ गए हैं तब भी सही खुराक (डाइट) को अपनाकर स्वस्थ हो जाएंगे।

उबला अंडा और पका मांस भी फायदेमंद
चित्रा मिश्रा ने बताया कि मजबूत इम्युनिटी के लिए ब्रोकली, पनीर, मशरूम के साथ दही का सेवन करें। दही प्रो बायोटिक्स इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। अपने आहार में हरी सब्जियां, संतरा, आंवला, नींबू, कीवी, खीरा, चुकंदर, टमाटर, गाजर, हरा मूंग, सोयाबीन, दूध, चना, रोटी, दाल, नट्स ( बादाम, काजू ) पपीता, गुड़ इत्यादि शामिल करें। इसके साथ ही उबाला हुआ अंडा, अच्छे से पक्का हुआ मांस खाना भी फायदेमंद है।
पुदीने की पत्ती मिलाकर भाप लें 
चित्रा ने बताया इस वक्त जब हम सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं। कोई गतिविधि (एक्टिविटी) नहीं हो पा रही है। ऐसे समय में घर पर ही योग करके अपनी प्रतिरोधक क्षमता ( इम्युनिटी) मजबूत कर सकते हैं। योग, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज । ये सारी चीजें बहुत काम आ सकती हैं। वहीं दिन में एक या दो बार भाप लें। सादे पानी से भी स्टीम ले सकते हैं या फिर पानी में पुदीने की पत्तियां या अजवाइन मिलाकर भी भाप ले सकते हैं। खांसी या गले में खराश की समस्या हो तो लौंग या मुलेठी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार लें। लेकिन समस्या बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

ऑयल पुलिंग तकनीक भी फायदेमंद
ऑयल पुलिंग की तकनीक भी है फायदेमंद। इसमें एक चम्मच तिल या नारियल का तेल मुंह में लें। 2-3 मिनट तक इस तेल को पूरे मुंह में घुमाएं और फिर थूक दें। तेल को निगले नहीं। फिर गर्म पानी से कुल्ला कर लें। इस कोरोना काल में तनाव से दूर रहें। इसके लिए योग और ध्यान (मेडिटेशन) किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live