दलसिंहसराय/समस्तीपुर से संवाददाता तुफैल अहमद की रिपोर्ट।
समस्तीपुर ज़िले के मनरेगा कार्यालय पर चल रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी शशिभूषण कुमार (पीटीएस) उक्त सेंटर पर उपस्थित नहीं पाए गए। समस्तीपुर अंचलाधिकारी द्वारा केन्द्र का औचक निरीक्षण किये जाने के दौरान ये बात सामने आई। ज़िले की स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जिला प्रशासन कोविड19 संक्रमण को लेकर काफ़ी गंभीर है। पूर्व में ही जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी कर दिया था कि ज़िले में किसी भी पदाधिकारी या कर्मी द्वारा अगर अपने कर्तव्य का पालन करने में किसी भी तरह की कोई कोताही या लापरवाही बरतने की बात सामने आती है तो उनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाय। इसी आदेश का निर्वहन करते हुए अंचलअधिकारी समस्तीपुर के द्वारा शशिभूषण कुमार (पी0टी0ए0) पर मनरेगा कार्यालय पर चल रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पर दण्डाधिकारी के कार्य से अनुपस्थित एवं अन्य आरोप के कारण The Epidemic Disease Act,1897 एवं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम, 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसकी जानकारी जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।