रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी गांव के जंगली इलाके में महुआ शराब निर्माण की भट्ठियों पर पुलिस ने छापेमारी की। मंगलवार की देर शाम पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में शराब निर्माण करने वाली 3 भट्ठियों को ध्वस्त कर दी गई। साथ ही मौके से 80 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब के एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के जब पुलिस की टीम छापेमारी के लिए वहां पहुंची तो वहां शराब की तीन भट्ठियां सुलगती मिली। जिसके बाद पुलिस ने शराब बनाने वाली तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बनाने वाले उपकरणों को जब्त लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया धंधेबाज रजौली थाने के भंडरा गांव निवासी भागीरथ कुमार है।
गौरतलब है कि इन दिनों थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी द्वारा किसी भी मामले की कोई जानकारी नहीं दी जाती है। थानाध्यक्ष को फोन किए जाने के बाद वे मोबाइल रिसीव करना भी जरूरी नहीं समझते।
Published by आलोक वर्मा