कौआकोल(नवादा): कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य से राज्य सरकार के आदेश लगाए गए लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से कौआकोल पुलिस ने शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दरम्यान दर्जनों वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूला गया। वहीं कई लोगों से मास्क नहीं पहनने के आरोप में चलान काटा गया। थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कौआकोल पुलिस द्वारा कौआकोल बाजार,भलुआही बाजार एवं बड़राजी बाजार में सघन गश्ती अभियान चलाकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों की जमकर क्लास भी लगाई गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
Published by आलोक वर्मा