सीतामढ़ी से पुपरी के भूभैरो में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के मां-बेटे की मौत हो गई है. जबकि 3 साल की बेटी भी बुरी तरह जख्मी है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह की है। परिजनों के मुताबिक तीनों सुई दिलाने के लिए जा रहे थे तभी सीतामढ़ी से पुपरी की ओर जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्कॉर्पियो तेजी से भागती रह गई.मृतक की पहचान भूभैरो के वार्ड 13 निवासी भरत गिरी की पत्नी मुंद्रिका देवी (35 वर्ष), पुत्र श्रवण कुमार (3 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी जख़्मी है जिसका इलाज चल रहा है.घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया है.