अपराध के खबरें

राजद किसान प्रकोष्ठ का विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना

संवाद 

राजद किसान प्रकोष्ठ प्रदेश इकाई के आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा किसान प्रकोष्ट मधुबनी के जिला अध्यक्ष देवनारायण यादव के नेतृत्व मैं उनके आवास पर राजद कार्यकर्ताओ ने किसान विरोधी तीनो काला कानून वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत गेंहू की खरीद चालू करने, डीजल,खाद ,बीज का मूल्य वृद्धि वापस लेने, कोरोना महामारी मैं प्रति परिवार 10 हजार की सहायता राशि देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीनों नए कानूनों से मंडी व्यवस्था ही खत्म हो जाएगी। इससे किसानों को नुकसान होगा और कॉरपोरेट घरानों को फायदा होगा। केंद्र सरकार वन नेशन-वन मार्केट की बात तो कर रही है, लेकिन वन एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात क्यों नहीं कर रही है। केंद्र सरकार नए किसान कानूनों के माध्यम से कृषि उपज विपणन समितियों के एकाधिकार को खत्म करना चाहती है। अगर इसे खत्म किया जाता है तो व्यापारियों की मनमानी बढ़ेगी और किसानों को उपज की सही कीमत नहीं मिलेगी। सबसे बड़ा खतरा यह है कि इस नए किसान कानूनों के पास हो जाने के बाद सरकार के हाथ में खाद्यान्न नियंत्रण नहीं रहेगा और मुनाफे के लिए जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों का खेत-खलिहान छीन जाएगा। खेत और फसलों पर पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों का कब्जा हो जाएगा। किसानों के उपज के मूल्य का निर्धारण मनमाने और गलत तरीकों से किया जाएगा, जिससे किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिल पाएगा। किसान कारपोरेट घरानों के गुलाम हो जाएंगे। केंद्र सरकार किसानों की आवाज दबाकर उसे कंगाल बनाने पर तुली है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरना कार्यक्रम को राजद के रामानंद बनैता, समीर भिंडवार, ब्रह्मानंद यादव, डॉ धनबीर यादव, डॉ मधुसूदन यादव, रामानंद बनैता, बंदना देवी, बीर बहादुर राय, सुशील कामत, राम चंद्र यादव, भोरिल मुखिया, कृष्णदेव यादव, इस्लाम राईन सत्य नारायण यादव, किसान श्री दिनेश कुमार, पंचायत अध्यक्ष राजद राम चन्द्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ कृष्ण देव प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ भोरील मुखिया, रुद्र नारायण यादवशिव नारायण यादव एवं अन्य ने भाग लिया। इधर रहिका प्रखंड के कपिलेश्वर स्थान मैं जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय के नेतृत्व मैं युवा नेता श्रवण कुमार यादव के मकान पर किसान विरोधी तीनो काला कानून वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत गेंहू की खरीद चालू करने, डीजल,खाद ,बीज का मूल्य वृद्धि वापस लेने, कोरोना महामारी मैं प्रति परिवार 10 हजार की सहायता राशि देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया। जिसमे युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव यादव, रमेश कुमार यादव, पलटन राय, रामसहाय यादव, अमरनाथ कुमार राय, सहित कई अन्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live