बिहार में राजनैतिक उथल-पुथल मच गया है राजद का बदला बदला नजर आ रहा है तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव द्वारा ईद की बधाई वाले ट्वीट के बाद बिहार में मचा राजनीतिक सग्राम । जहा इस ट्वीट के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने इसे सम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया वही संजय यादव ने कहा कि कुछ लोगो की सोच ही ऐसी होती है कि वे हर चीजो में साप्रदायिक ऐंगल ढूंढने लग जाते है । अब चाहे हम होली मुबारकबाद कहे या ईद की राम राम । गौरतलब है कि कल संजय यादव ने अपने ट्वीट में ईद की राम राम लिख दिए थे और इसके बाद ही वार पलटवार का खेल शुरू हो गया तो राजनीतिक पार्टियों में । संजय यादव के ट्वीट पर लोगों का प्रतिक्रिया आना चालू हो गया जम कर विरोध तो हो ही रहा है लेकिन उससे ज्यादा उनको समर्थन किया जा रहा है।