बिहार के मोतिहारी में सिकरहना नदी में अचानक डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति भी अपना जान भी नहीं बचा पाया । पुरजोर कोशिश के बावजूद वह अपनी पत्नी को न बचा पाया। नदी के गहरा के चलते दोनों डूब गए। उनके साथियों ने स्थानीय निवासियों की मदद से पति-पत्नी का शव बरामद कर लिया है, इधर पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है मृतक की पहचान शशिलाल पासवान और उनकी पत्नी मीरा देवी चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव के है निवासी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमोर्टम के लिए मोतिहारी भेजा ।