अपराध के खबरें

नवादा के नवदंपति ने पौधारोपन से किया अपना दाम्पत्य जीवन की शुरुआत

मुकेश कुमार/ आलोक वर्मा 

नरहट (नवादा): नवविवाहिता जोड़ा ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक पौधा लगा कर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरआत कर लोगों को पर्यावरण रक्षा के लिए जागरूक करने का सन्देश दिया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के कुशा गांव निवासी राजीव रंजन उर्फ प्यारेलाल चौधरी के पुत्र इंजी० रवि राज का विवाह रजौली प्रखंड के अंधरवारी पंचायत के करहरा गांव निवासी प्रकाश चौधरी की पुत्री प्रिया कुमारी से हुआ। विवाह कोविड 19 के गाईड लाइन का पालन करते हुए किया गया। सादी के बाद इंजी० रवि राज एवं इनकी धर्मपत्नी दोनों ने साथ मिलकर आम का पौधा अपने खेत में लगाया। गौतलब हो कि शादी के बाद दोनों ने यह निर्णय लिया कि अपने वैवाहिक जीवन शुरू करने से पहले पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा रोपन करना है। पर्यावरण सुरक्षित है तभी पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है। इस दौरान इन्होंने अपने गांव प्रखंड के साथ साथ नवादा जिला के लोगों से अपील किया कि आप सभी भी अपने खुशियों के मौके पर जैसे कि जन्मदिन, सालगिरह के अलावे और भी खुशियों के दिन आपके समक्ष आये तो खुशियां मनाते हुए कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कोरोना महामारी के रोक थाम के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करने मास्क पहनने के लिए भी लोगों से अपील किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live