आलोक वर्मा
रजौली (नवादा): आपसी विवाद को लेकर सोमवार की शाम रजौली थाने के चितरकोली के तुरिया टोला में दबंगों द्वारा एक महादलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की गई।
मारपीट की घटना में बलदेव तुरिया के बेटे महेंद्र तुरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिवार के लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के उपरांत महेंद्र तुरिया ने रजौली थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई।
थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में महेंद्र तुरिया ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मनोज यादव, कमु यादव, फुलू यादव, बिनोद यादव, सुनील यादव, कुलदीप यादव आदि लोगों ने उसके घर पर चढ़कर गाली- गलौज किया और बाहर निकलने की बात कही। जब वे लोग घर से बाहर नहीं निकले तो उक्त आरोपितों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और जान मारने की धमकी दी।
प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।