- विधायक चेतन आनंद की रिपोर्ट निगेटिव
- आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील
प्रिंस कुमार
शिवहर---हर अगले दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण संकट और भी गहरा हो रहा है। शिवहर विधायक चेतन आनंद के एक अंगरक्षक एवं वाहन चालक सहित निजी सहायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसे लेकर चिंता बढ़ गई है। नतीजतन शिवहर विधायक का भी सैंपल लिया गया जिसका रिपोर्ट निगेटिव आई है।
चिकित्सक की सलाह पर चौदह के लिए वे होम क्वारंटाइन हो गए हैं। पुनः जांच के बाद ही पूर्ण स्वस्थ होंगे। हालांकि उनके परिवार के लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं।
बता दें कि एक हफ्ता पूर्व अंगरक्षक एवं वाहन चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जो अभी पॉजिटिव है दूसरी बार विधायक के साथ रहने वाले स्टाफ का संक्रमित होना सबको चिंता में डाल दिया है।
उक्त जानकारी मुकेश कुमार सिंह के हवाले से दी गई है। वहीं विधायक चेतन आनंद ने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र वासियों को आगाह किया है कि मौजूदा नाजुक स्थिति से निपटने के लिए सबको जागरूक होने की आवश्यकता है।
जहां कोई लक्षण दिखाई दे तुरंत जांच करवाने के साथ बताई गई दवाई लेना प्रारंभ कर दें। वहीं दो गज की दूरी और मास्क लगाने सहित तमाम गाइड लाइन का पालन करें। हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत से काम लेने की जरूरत है यह बुरा वक्त भी गुजर जाएगा।