बिहार के समस्तीपुर जिले वारिसनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मामले में जांच पडतल शुरू कर दी है। जनकारी के अनुसार परिवार वालों ने साफ कहा प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गयी हैं। वारिसनगर
के किशनपुर बैकुंठ गांव निवासी 25 वर्षीय शिवजी कुमार का शव अपराधियों ने स्थानीय पुल पर फेंक दिया गया। जिसके बाद वहां के लोगों ने शव को देखा एवं इलाके में सनसनी फैल गई। युवक को अस्पताल ले जा रहे थे उसी वक्त युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले को हर ऐंग्लस से देख रही है।