आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा): हिसुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत खानपुर ग्राम में बाबा बख्तावर परिसर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को लगने से रोक लगा दिया । हिसुआ प्रशासन ने सोमवार क़ो करोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए इसे बंद करने का निर्देश दिया । आदेश को पालन कराने के लिए हिसुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी नितेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल, एएसआई कुमार गौरव ,एसआई सुभाष कुमार एवं अशर्फी यादव दल- बल के साथ वहां गश्त करने पहुंच गए। गौरतलब हो कि हर सोमवार को बाबा बख्तावर मंदिर के समीप प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक ग्रामीण हाट लगाया जाता था, जहां आस- पास के गांवों के ग्रामीण सप्ताह भर के अपने जरूरतों का समान खरीदकर रख लेते थे । विभिन्न गांवों के ग्रामीणों का यहां काफी भीड़ होती थी । लेकिन करोना महामारी के कारण यहां संक्रमण फैलने की आशंका जताया गया । कोविड के खतरों को भांपते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने हाट नहीं लगाने का आदेश जारी किया । हालांकि प्रशासन की इस पहल को ज्यादातर ग्रामीण और व्यवसायी विरोध करते नजर आए । ग्रामीण अशोक चौधरी ने कहा एक तो कोरोना की संकट ने बेरोजगार कर दिया दूजा इस तरह हाट-बाजार बंद कर देने से रोजी रोजगार प्रभावित हो जाएगा । इससे ग्रामीणों एवं छोटे व्यवसाईयों को काफी नुकसान होगा ।
अंचलाधिकारी नीतेश कुमार ने कहा कोरोना का दूसरा फेस काफी खतरनाक है जिले में कोरोना से काफी लोग ग्रसित हैं, ऐसे में इस हाट को लगने पर काफी भीड़ होता है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता । हमलोग हिसुआ पुलिस प्रशासन के सहयोग से यहां कैंप कर ठेकेदारों एवं व्यवसायियों को समझा- बुझाकर हाट लगाने नहीं दिया ।