अपराध के खबरें

दरभंगा में जोड़दार वर्षा और ठनका के चपेट में आने से स्थानीय युवक की मौत


बादल राज
जाले ,दरभंगा (मिथिला हिंदी न्यूज) दरभंगा जिला के विधानसभा  जाले के  पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 11 में आज अहले  सुबह 4:00 बजे जोड़दार बारिश आंधी तथा ठनका गिरने के कारण  जाले मूल निवासी  इसके  चपेट में आने के कारण युवक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया । मृतक युवक का नाम आनंद अभिनव है जिनका उम्र लगभग 31 वर्ष है । युवक  जाले पश्चिमी पंचायत निवासी जाले प्रखंड के प्रखंड सचिव है।जानकारी के  अनुसार आनंद अभिनव अपने ही वार्ड के लोकन महतो  के घर आयोजित शादी समारोह में बतौर वैदिक पुरोहित के रूप में  शामिल हुए थे वह शादी पूजा करवा कर घर लौट रहे थे । इसी बीच  4:00 बजे अचानक जोड़दार बारिश  दौरान अचानक बिजली के तार पर ठनका गिरा और तत्क्षण बिजली का तार टूटकर आनंद अभिनव के शरीर पर जा गिरा इस वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर  मृतक के  परिजनों ने घायल को  घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल लाए जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर जाले थाना की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को  पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा दिया। इस घटना के बाद जाले क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।आनंद अभिनव की शादी 3 वर्ष पूर्व रतनपुर के अधिवक्ता सतीश कुमार के पुत्र के पुत्री साक्षी कुमारी के साथ हुई थी उसके पास  सात माह की एक मात्र पुत्री  भी है । आनंद अभिनव की मौत पर क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार और विश्व हिंदू परिषद के जाले प्रखंड मंत्री रंजीत झा जी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से उनकी व्यक्तिगत क्षति हुई है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपिन पाठक ,रघुनंदन ठाकुर, संजीव चौधरी आदि ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है इस मामले में आनंद की पत्नी साक्षी कुमारी के आवेदन पर स्थानीय थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live