प्रिंस कुमार
शिवहर-----स्थानीय जीरो माइल चौक पर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती ने बेमतलब की आवाजाही करने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई है तथा पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि चालान काटे।
स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ भारती ने सामने से गुजर रहे बाइक सवारों को डांट फटकारते हुए कहा है कि जानते नहीं हो लॉकडाउन लगा हुआ है । फिर भी आप आवाजाही कर रहे हो।
लॉकडाउन के नियम को पालन कराने को लेकर मौके पर उपस्थित टाउन थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। तथा सख्ती से पेश आने का भी निर्देश दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ भारती ने बताया है कि जिले के सभी 20 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद है। कोरोना का चैन रोकने को लेकर सरकार के द्वारा किया गया लॉकडाउन को लोग पालन करें ,मास्क पहने ,बिना मतलब के घर से ना निकले, खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें।