इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के गंगापुर के पास एनएच 28 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे की मौत घटनास्थल पर ही गई है. जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं. दोनों घायलों को पहले समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार देर रात सीओ राकेश कुमार दुबे भागलपुर से गोपालगंज जा रहे हैं तभी गंगापुर के ट्रक की चपेट में आकर हादसा हो गया। जिसमें मौके पर सीओ का मौत हो गई है। सीओ भागलपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.।