समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा से विधायक अजय कुमार पर हमला की खबर आ रही है जिसकी जानकारी विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर दी है। उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा है कि हत्या की साजिश से एक बार फिर हम पर हमला कराया गया है किसी तरह मैं अपना जान बचा पाया हमरा अंगरक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है !
यह घटना समस्तीपुर सीपीएम पार्टी ऑफिस पर हुआ है
जनकारी के अनुसार विभूतिपुर माकपा विधायक कॉ अजय कुमार देर रात समस्तीपुर पार्टी ऑफिस पर काफी संख्या में हथियार लेकर हमलावरों ने हमला किया!विधायक जी बाल बाल बचे लेकिन एक अंगरक्षक घायल हो गया! हमलावर ने डंडे और ईंट पत्थर से खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। ऑफिस के अंदर काफी समान को क्षति पहुंचाया! अंगरक्षक के सूझबूझ से हमलावर को खदेड़ा गया इस क्रम में हमलावर का एक अपाची बाइक घटना स्थल पर ही है मौके पर पुलिस पहुंच गई है! लगभग 10 बज कर 30 मिनट पर पार्टी कार्यालय समस्तीपुर का गेट तोड़ कर कॉमरेड अजय की हत्या की योजना के साथ हमला किया कामरेड अजय का गार्ड अनिल कामरेड अजय को बचाने में बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा कॉमरेड अजय की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।