अपराध के खबरें

OMG! फिल्मी स्टाइल पुलिस कस्टडी से भागा चोर, शहर का नाला खोद खोज रही पुलिस

संवाद 

बिहार में  अररिया में  चोर-सिपाही का खेल चल रहा है। जहां पुलिस कस्टडी में कोर्ट जा रहा कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया है।और उसे ढूंढने की कोशिश में पुलिस ने पूरे शहर का नाला खोद दिया है। फिर भी चोर अभी तक मिल नहीं पाया है। अब आप सोच रहे होंगे चोर को ढूंढने के लिए पुलिस नालों को क्यों खोद रही है।
दरअसल हुआ यह कि पुलिस के गिरफ्त से भाग रहे चोर का पुलिस पीछा कर रही थी। खुद को बचाने के लिए चोर को कोई उपाय नहीं सूझा तो वह नाले में ही घुस गया। अब नाले की कनेक्टिविटी पूरे शहर में है। चांदनी चौक से शुरू नाला काली मंदिर चौक होते हुए बाबाजी कुटिया के पास जाकर परमार नदी में गिरता है। इतने बड़े एरिया में चोर कहां घुस गया, यह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि नाला खोदने पर ताजा पैर के निशान मिले हैं, इसलिए नालों को खोदकर चोर को तलाशा जा रहा है। लेकिन असली सिरदर्द ये है कि ये नाला चांदनी चौक से शुरू हो कर काली मंदिर चौक होते हुए बाबाजी कुटिया के पास जाकर परमार नदी में गिरता है। इतने बड़े एरिया में चोर कहां घुस गया, यह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live