मिथिला हिन्दी न्यूज :- नरेंद्र मोदी सरकार ने चुनाव से पहले 2019 सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देकर ऐतिहासिक निर्णय किए थे . आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में 10 फीसदी आरक्षण दिया गया. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले को सिर्फ एक चुनावी दांव बताया था , जबकि भारतीय जनता पार्टी और सरकार ने इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया है. पर जमीनी स्तर पर कितना फायदे मिला इसका रियल्टी चैक करते हैं । बहुत सारे लोगों से पुछा गया की क्या सच्च में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा है। अधिकतर लोगों ने कहा सिर्फ जुमला है और कुछ नहीं है। लेकिन हम इसके बारें में पता किए पता चला बहुत से लोग इसका फायदा मिल रहा है। OBC / SC / ST / EWS कैटेगरी भी स्पष्ट कर दी गई है. यानी आरक्षण का फायदा किसे मिलेगा, इसका भी निर्धारण कर दिया गया है.
क्या था आरक्षण के दायरे
-आठ लाख से कम आमदनी हो
-कृषि भूमि 5 हेक्टेयर से कम हो
-घर है तो 1000 स्क्वायर फीट से कम हो
-निगम में आवासीय प्लॉट है तो 109 यार्ड से कम जमीन हो
-निगम से बाहर प्लॉट है तो 209 यार्ड से कम जमीन हो.