पहली बार है कि पंचायत चुनाव EVM के द्वारा कराया जाएगा
इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा लिया गया भाग।राज्य चुनाव आयोग के सचिव द्वारा बताया गया कि ईवीएम के माध्यम से होगा पंचायत चुनाव। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 03 अगस्त से होगा शुरू...सितंबर तक चलेगा प्रक्रिया। उन्होंने कहा कि 10 फेज में कराया जाएगा चुनाव पहली बार है कि पंचायत चुनाव EVM के द्वारा कराया जाएगा चूकि एक बूथ पर 6 ईवीएम की आवश्यकता होगी इसी के अनुरूप उपलब्धता कराया जाएगा सुनिश्चितकोरोना एवं बाढ़ को देखते हुए चुनाव कराने का प्लान तैयार करने का सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया।