मिथिला हिन्दी न्यूज :- यास तूफान का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस संबंध में पहले से ही सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जानकारी दी जा रही है. इस बीच भारत सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम संबंधी चेतावनी देते हुए कहा है कि बिहार के 5 जिलों में अगले दो घंटे में मौसम को लेकर बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के कुछ इलाकों में भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी दी गई है. अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपस रहेगा. अधिक गर्मी की वजह से कुछ एक जगहों पर स्थानीय तौर पर बादल बन सकते हैं. हालांकि, इस दौरान बूंदाबांदी होने की काफी कम संभावना है. यानी गर्मी से मानसून से पहले कोई खास राहत मिलने के आसार नहीं हैं.