मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना संक्रमण में आई तेजी से गिरावट के बीच बिहार में अनलॉक 1 की मियाद मंगलवार यानी 15 जून को खत्म हो रही है. ऐसे में नीतीश सरकार 16 जून से अनलॉक 2 को लेकर नए नियमों का ऐलान कर सकती है. बिहार में 16 जून से किस तहर की छूट दी जाए इसको लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है. राज्य में कोरोना फिलहाल पूरी तरह से कंट्रोल में है, ऐसे में सरकार अनलॉक 1 से अनलॉक 2 तक के चरण में नियमों के अंदर कोई बहुत ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है. माना जा रहा है कि जो व्यवस्था अभी लागू है, इसी को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ बहाल रखा जाएगा और प्रतिबंधों में ज्यादा ढील नहीं दी जाएगी.अनलॉक 1 लगाने के बाद पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना का जायजा लिया था. बिहार में जहां कोरोना के रफ्तार में जहां कमी आई है, वहीं एक दिन बीच कर के दुकानें खुल रही हैं. फिलहाल नाइट कर्फ्यू का भी दौर जारी है.
16 जून से मिलेगी छूट या बढ़ेगी पाबंदी, जानिए
(1) सार्वजनिक तौर पर बड़े आयोजनों पर रोक जारी रहने की उम्मीद है
(2)शादी-समारोह और श्राद्ध कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति की अधिकतम सीमा में मामूली बदलाव हो सकता है।
(3)सिनेमा हॉल और पार्क आदि भी बंद रखे जाएंगे।
(4) धार्मिक स्थलों को आमजनों के लिए खोला जाएगा या नहीं इस पर भी अभी असमंजस है।
(5)स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान में एक-दो हफ्तों में पढ़ाई शुरू होने की संभावना नहीं है।
(6)सार्वजनिक वाहन क्षमता के 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलेंगे।