संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में दो दिन पहले मानसून के आगमन के साथ ही अब बिहार के कई जिलों में लो प्रेशर सक्रिय हो गया है। लो प्रेशर के बादलों से थम-थम कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्से में लो प्रेशर का केंद्र होने की जानकारी दी है। इससे बादलों की आवाजाही के दौरान फुहारें बरसती रहेंगी। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली,शिवहर 18 जून तक होती रहेगी। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा। मौसम का मिजाज बिगड़ने के दौरान खेत में न जाने, सुनसान जगहों पर किसी पेड़ के नीचे खड़े न होने, जलाशयों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है।