मिथिला हिन्दी न्यूज़ : समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में डीएम ने कई अहम दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले के जिन पंचायतों में शत् प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा, उस पंचायत को बेस्ट पंचायत के अवॉर्ड से एवं संबंधित पंचायत के मुखिया को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर पर वैसे ब्लॉक जिनके जनसंख्या का पचास प्रतिशत का टीकाकरण कार्य पूर्ण होगा, उस प्रखंड को बेस्ट ब्लॉक के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वैसे सरकारी कर्मचारी जो कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज ससमय नहीं लेते हैं, उन्हें अगले माह का वेतन भुगतान नहीं किया जायेगा। जिले में स्थित सभी दुकानदार, ऑटो चालक, बस चालक, मॉल के कर्मचारी, सड़क किनारे ठेला पर दुकान यथा फल, सब्जी विक्रेता इत्यादि को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने का निदेश दिया गया।
टीकाकरण के प्रमाण के तौर पर टीकाकरण का सर्टिफिकेट अपने पास सुरक्षित रखे ताकि निरीक्षण के क्रम में दिखाया जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी शिक्षक और कोचिंग संचालकों का जल्द ही टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि टीकाकरण नहीं करवाते हैं, तो वैसे संचालकों को स्कूल या कोचिंग खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को संयुक्त रुप से निदेश दिया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का सत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी दुकानों पर कर्मियों के टीकाकरण के अद्यतन स्थिति पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए यथा *सभी स्टाफ टीकाकृत हैं*। जिन दुकानों पर पोस्टर नहीं लगा होगा, उसे खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बात की जानकारी ज़िला जन जन सम्पर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।