मिथिला हिन्दी न्यूज :- आम का फल गर्मी के मौसम का स्वादिष्ट सहारा होता है। आम को फलों का राजा कहा जाता है। भला कौन होगा जो इस रसीले और मीठे फल का स्वाद नहीं लेना चाहेगा। लेकिन मध्यप्रदेश के जिस दंपति ने एक आम के दो पौधे लगाए है उन्हे आम की सुरक्षा करने के लिए 6 खूंखार कुत्ते और 4 गार्ड को नौकरी पे रखना पड़ा. बताया जा रहा है की पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह आम 2 लाख 70 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया था. यह जापान का लाल रंग वाला आम मियाजाकी है, जिसे सूर्य के अंडे के रूप में भी जाना जाता है. भारत मे यह दुर्लभ प्रजाति है. पिछले साल इस बगीचे से दो आम की चोरी हो गई थी इसलिए इस वर्ष आम के बगीचे में छह खूंखार कुत्ते और चार गार्ड तैनात किया गया है.