रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर! रेलवे ने जारी की यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा ।
देखिए ट्रेन की सुची :-
09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 11 जून
09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 14 जून
10, 12 एवं 14 जून, मुंबई सेंट्रल भागलपुर अप में 11 को डाउन में 14 जून
मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन छह को अप में किया जाएगा। बांद्रा टर्मिनस दानापुर स्पेशल अप में आठ को ओर डाउन में 10 को, अहमदाबाद समस्तीपुर स्पेशल डाउन में 09 को, ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन अप में 11 को, डाउन में 14 को, राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल अप में नौ को और डाउन में 12 को चलेगी।