मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में ब्लैक फंगस का खतरनाक रुप देखने को मिल रहा है बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए जबकि एक मरीज की मौत हो गई। पटना शहर के अलग-अलग अस्पतालों में जिन मरीजों को भर्ती कराया गया है उनमें आईजीआईएमएस में शनिवार को 8 नए मरीज एडमिट कराए गए जबकि पीएमसीएच में 2 मरीज भर्ती हुए। एनएमसीएच में एक मरीज को एडमिट लिया गया वहीं पटना एम्स में 9 नए मरीज भर्ती कराए गए हैं। आईजीआईएमएस में एक मरीज की सर्जरी के दौरान क्रिकेट बॉल की साइज का फंगस निकाला गया है। कोरोना से ठीक होने के बाद जमुई के रहने वाले अनिल कुमार ने चक्कर आने की शिकायत की थी। अनिल के ब्रेन में ब्लैक फंगस पहुंच चुका था। सर्जरी के बाद अब तक के सबसे बड़े साइज का फंगस से डॉक्टरों ने निकाला है। वहीं कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बेहद कमी आई है। शनिवार को पटना में 37 नए संक्रमित पाए गए। जबकि 4 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। पटना एम्स में दो और आईजीआईएमएस में 2 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 83 दिनों के अंदर पटना में सबसे कम संक्रमितों नके केस शनिवार को पाए गए।