मिथिला हिन्दी न्यूज :- पिछले 24 घंटे में कुछ जिले में पांच से कम संक्रमित मिले जबकि राज्य में 185 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण दर घटकर फीसदी पर पहुंच गई। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण की राज्य के 33 जिलों में कोरोना के सिर्फ 185 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि 31 दिसम्बर 2021 तक राज्य की 80 फीसदी आबादी को टीका लगाया जा सके क्योंकि टीके के बाद ना सिर्फ संक्रमण दर में कमी आयी है बल्कि मौत के ग्राफ में भी 1 माह के भीतर 85 से 95फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें विगत 24 घंटे में कुल 100021 सैम्पल की जांच हुई है।अबतक कुल 7,09,578 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में COVID19 के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 2141. है।बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.38 है।
किन जिले आज नए मरीजों की संख्या
अररिया 4, अरवल 2, औरंगाबाद 1, बांका 2, बेगूसराय 3 , भागलपुर 2,भोजपुर 2, दरभंगा 11, पूर्वी चंपारण 5, गया 6. गोपालगंज 4, जहानाबाद 1, कटिहार 3, खगड़िया 2, किशनगंज - 7, लखीसराय 2, मधेपुरा 3,मधुबनी 10 मुंगेर 3, मुजफ्फरपुर 11, नालंदा 4, नवादा 1, पटना 15, पूर्णिया 16, रोहतास 4, सहरसा 9, समस्तीपुर 16, सारण 3, शेखपुरा 2, सीतामढ़ी 3, सीवान 7, सुपौल 7, वैशाली 12, पश्चिम चंपारण 2