अपराध के खबरें

भारत-नेपाल बॉर्डर पर असमाजिक तत्वों पर जवानों की है,पैनी नजर,24 घंटे जारी है,सघन गश्ती अभियान

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल से सटे इंडोनेपाल बॉर्डर पर असमाजिक तत्वों से निपटने को लेकर 24 घंटे एसएसबी के जवान पैनी नजर रखे हुये है। बॉर्डर स्थित कमला बीओपी, देवधा,बैतौन्हा समेत अन्य बॉर्डर आउट पोस्टों पर सघन गश्ती अभियान चलायी जा रही है। ताकि उसपार से असमाजिक तत्वों,शराब धंधेबाजों पर पैनी नजर रखी जा सके। नाइटविजन का भी व्यवस्था बॉर्डर पर है। एसएसबी 48वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि फिलवक्त गृह मंत्रालय से विदेशी असमाजिक तत्वों व संदिग्धों के बॉर्डर इलाकों में होने की सुचना नही मिली है। बावजूद नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बॉर्डर पर 24 घंटे सुबह, दिवा,संध्या व रात्रि गश्ती को अलर्ट मोड पर चौकसी बढ़ा दिया गया है। जवानों को संदिग्धों की पहचान के लिए सघन जांच व कारवाई के लिए कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live