मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजस्थान से गहलोत सरकार का महत्वपूर्ण फैसला, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को तत्काल एक लाख रुपए की सहायता,योजना के तहत ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक प्रतिमाह 2500 रुपए की सहायता दी जाएगी तथा 18 साल की उम्र होने पर उन्हें पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. ऐसे बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा आवासीय विद्यालय या छात्रावास के जरिए दी जाएगी.इसी तरह किसी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को एक लाख रुपये की एकमुश्त (अनुग्रह राशि) मदद की जाएगी. इसके अलावा 1500 रुपये प्रतिमाह विधवा पेंशन मिलेगी जो सभी आयु व आय वर्ग की महिलाओं को मिलेगी. बयान के अनुसार ऐसी महिला के बच्चों को 1000 रुपये प्रति बच्चा प्रति माह तथा विद्यालय की पोशाक और पाठ्यपुस्तकों के लिए सालाना 2000 रुपए का लाभ दिया जाएगा।