मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है पिछले एक महीने से कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। अब राज्य में हर दिन पांच सौ से भी कम नए संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में होटल, रेस्तरां और दूसरे सेक्टर कुछ राहत की उम्मीद कर रहे हैं। नाइट कर्फ्यू में कुछ राहत भले ही मिल जाए, फिलहाल इसे लागू ही रखे जाने की उम्मीद है। शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सार्वजनिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक जारी रहेगी । धार्मिक स्थल और सिनेमाघर भी बंद ही रहेंगे। नए प्रावधानों के तहत दुकानें रोज खोली जा सकती है।नीतीश कुमार ने ट्वीटर पर लिखा है कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।