बिहार सरकारी नौकरी में आरक्षण के तर्ज पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा
मिथिला हिन्दी न्यूज :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा, अब कॉलेजों में एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए होंगी. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ये बताया । मुख्यमंत्री नीतीश ने वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक के बाद कहा इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की जाएंगी . इससे लड़कियों की संख्या में इजाफा होगा और जागरूकता बढेगी। नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि इस फैसले से लडकियां उच्चतम और तकनीकी शिक्षा की तरफ ज्यादा लगाव रखेगी . जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं जिस पर काम चल रहा है , वहीं कई जिलों में मेडिकल कॉलेज भी खोले गये हैं, हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की क्षेत्र में बिहार के छात्र एवं छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़े। वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ये फेसला अहम माना जा रहा है इसलिए की उन्होंने बिहार चुनाव में लड़कियों को साइकिल देने जैसी योजनाओं का खूब जिक्र करते रहे हैं।